बीकेटीसी सदस्य ने पूर्व अध्यक्ष को भेजा कानूनी नोटिस, सार्वजनिक माफी न मांगे जाने पर मानहानि का केस दर्ज कराने की दी चेतावनी

0
14

बीकेटीसी सदस्य ने पूर्व अध्यक्ष को भेजा कानूनी नोटिस, सार्वजनिक माफी न मांगे जाने पर मानहानि का केस दर्ज कराने की दी चेतावनी

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी ने मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल को कानूनी नोटिस भेजा है। उन पर उनकी प्रतिष्ठा को सार्वजनिक रूप से धूमिल करने का आरोप लगाया। सार्वजनिक रूप से माफी न मांगने पर मानहानि का केस दर्ज कराने की चेतावनी दी।
डिमरी ने कानूनी नोटिस में कहा कि मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के कार्यकाल में गड़बड़ी की जांच को लेकर उन्होंने चमोली जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत को मांग पत्र सौंपा था। जिसे जांच कराने के लिए कैबिनेट मंत्री की ओर से मुख्य सचिव और संस्कृति सचिव को भेजा गया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष ने आठ जुलाई मुझ पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन निराधार आरोपों को वापस लेते हुए माफी मांगी जाए।
कहा कि पूर्व अध्यक्ष ने अपने ऊपर जांच का शिकंजा कसता देख मुझ पर अपने कार्यकाल के दौरान लड्डू का काम लेने, फिल्म निर्देशन व 25 लाख के विज्ञापन लेने के आरोप लगाए। जो पूरी तरह निराधार और झूठे हैं। डिमरी ने कहा कि यदि इन झूठे, तथ्यहीन व निराधार आरोपों का प्रमाण गोदियाल प्रस्तुत कर देते हैं तो मैं सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here