ब्लैक फंगस के इंजेक्शन सीधे अस्पतालों से मिलेंगे, मरीजों के परिजनों को नहीं काटने होंगे सीएमओ दफ्तर के चक्कर, राज्य को 15 हजार इंजेक्शन मिल चुके हैं अभी 

0
25

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन सीधे अस्पतालों से मिलेंगे, मरीजों के परिजनों को नहीं काटने होंगे सीएमओ दफ्तर के चक्कर, राज्य को 15 हजार इंजेक्शन मिल चुके हैं अभी

देहरादून।

राज्य में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन अब सीधे अस्पतालों से मिलेंगे। इसके लिए मरीजों के परिजनों को सीएमओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। इंजेक्शन सीधे अस्पतालों को ही सप्लाई होंगे। राज्य को अभी 15 हजार इंजेक्शन मिल चुके हैं।
राज्य में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की जबरदस्त कमी चली आ रही थी। लोगों को सीएमओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे थे। हर दिन बैरंग लौटना पड़ रहा था। ये कमी 15 हजार इंजेक्शन से कुछ हद तक दूर होगी। ये इंजेक्शन रुद्रपुर फैक्ट्री से राज्य को प्राप्त हुए हैं। इन इंजेक्शनों को ब्लैक फंगस का इलाज कर रहे 12 डेडीकेटेड अस्पतालों को सौंपे जा रहे हैं। ताकि वहीं हाथों हाथ मरीजों को इंजेक्शन मिल सके।
सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने बताया कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन सीधे अस्पतालों को सप्लाई किए जा रहे हैं। ताकि मरीजों और उनके तिमारदारोंको ही राहत मिल सके। उनकी भागदौड़ बच सके। डीजी हेल्थ को इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीजी हेल्थ की ओर से व्यवस्था बनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here