कांग्रेस 25 मई तक लगाए 62 रक्तदान शिविर, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हैं शिविर, बुधवार को छह स्थानों पर शिविर लगा कर एकत्र किया गया 228 यूनिट रक्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को कोरोना की इस महामारी में बताया फेल
देहरादून।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 25 मई तक कांग्रेस प्रदेश भर में 62 कैंप आयोजित करेगी। बुधवार को छह जगह आयोजित हुए कैंप में 228 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इन शिविरों के जरिए कांग्रेस सकारात्मक पहल कर रही है। लोगों को मदद दी जा रही है। कोरोना काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की बेहद कमी है। इस कमी को दूर करने की दिशा में कांग्रेस का ये प्रयास कारगर साबित होगा। कांग्रेस लगातार लोगों की सेवा में लगी है। दूसरी ओर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में सरकार की व्यवस्था लचर साबित हुई हैं। लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। गरीब आदमी सबसे अधिक परेशान है।
उसे न बेड मिल रहा है। न ही इलाज। ऑक्सीजन के लिए मारामारी की स्थिति है। सरकार कोरोना को नियंत्रित करने में भी पूरी तरह विफल रही है। हर दिन हजारों की संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। सैकड़ों लोगों की हर रोज मृत्यु हो रही है। इसके बाद भी सरकार इस हेल्थ इमरजेंसी के दौर में कहीं नजर नहीं आ रही है। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट हो रही है। जमकर कालाबाजारी चल रही है। इसके बावजूद सरकार महज मूकदर्शक बनी बैठी है। सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है।