72 मेगावाट के त्यूणी प्लासू प्रोजेक्ट को बोर्ड की मंजूरी, यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक में शक्तिनहर किनारे 17 मेगावाट के सोलर प्लांट पर भी लगी मुहर

0
15

72 मेगावाट के त्यूणी प्लासू प्रोजेक्ट को बोर्ड की मंजूरी, यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक में शक्तिनहर किनारे 17 मेगावाट के सोलर प्लांट पर भी लगी मुहर


देहरादून।

उत्तराखंड जल विद्युत निगम के 72 मेगावाट के त्यूणी प्लासू पॉवर प्रोजेक्ट को बोड बैठक में मंजूरी दी गई। इसके साथ ही बोर्ड ने डाकपत्थर से कुल्हाल तक शक्तिनहर किनारे 17 मेगावाट के सोलर पॉवर प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दी।
मंगलवार को ऑनलाइन हुई बोर्ड बैठक में टौंस नदी पर प्रस्तावित 72 मेगावाट की त्यूणी पलासु पॉवर प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही 81 मेगावाट की आराकोट त्यूणी परियोजना की डीपीआर बनाने को प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई। 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के संशोधित पूर्व योग्यता मापदंडों को भी बोर्ड ने मंजूरी दी।
एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि डाकपत्थर से कुल्हाल के बीच शक्तिनहर के किनारे खाली पड़ी जमीन पर ग्रिड कनेक्टेड 17 मेगावाट के सोलर प्लांट लगाने को डीपीआर बनाने की मंजूरी भी बोर्ड ने दे दी है।
बोर्ड बैठक में दो विद्युत उपकेन्द्रों डाकपत्थर स्थित 33/11 केवी हरिपुर सब स्टेशन और इछाड़ी बांध के पास स्थित 11 किलो वोल्ट /440 वोल्ट के कोटी कालोनी सब स्टेशन को यूपीसीएल को हस्तांतरित करने की भी मंजूरी दी गई। बैठक में अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here