डंप साइकिलों से बोर्ड, श्रम विभाग ने पल्ला झाड़ा, विकासनगर में खाली प्लॉट में डंप पड़ी हैं हजारों की संख्या में साइकिलें 

0
30

डंप साइकिलों से बोर्ड, श्रम विभाग ने पल्ला झाड़ा, विकासनगर में खाली प्लॉट में डंप पड़ी हैं हजारों की संख्या में साइकिलें

देहरादून।

विकासनगर क्षेत्र में डंप पड़ी मिली साइकिलों से उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड और श्रम विभाग ने पल्ला झाड़ लिया है। दोनों की ओर से साफ किया गया है कि साइकिलें उनकी नहीं हैं। तर्क दिया जा रहा है कि अभी किसी भी गोदाम में कोई साइकिल नहीं है।
विकासनगर में हजारों की संख्या में साइकिलें डंप पड़ी मिली थी। माना जा रहा था कि ये साइकिलें बोर्ड की है। इस पर बोर्ड की सचिव मधु नेगी चौहान ने भी पड़ताल कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि सभी इंस्पेक्टरों से जानकारी ली है कि ये साइकिलें उनके अधिकार क्षेत्र में तो नहीं है। सभी ने सिरे से इंकार करते हुए बताया कि अभी किसी ने भी साइकिल के लिए ऑर्डर, डिमांड नहीं भेजी है। न ही गोदाम में साइकिलें हैं। ये साइकिलें किसकी हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। बोर्ड सचिव ने बताया कि उनके समय में कोई साइकिल या सामान खरीदा ही नहीं गया। दूसरा इंस्पेक्टरों ने मना कर दिया है कि उनके पास या गोदाम में कोई साइकिल है। ऐसे में प्लॉट पर डंप पड़ी साइकिलों से बोर्ड का कोई लेना देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here