दून स्कॉलर्स स्कूल पहुंचे बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, स्कूल में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं को बताया वर्ल्ड क्लास, बच्चों के साथ साझा किए अनुभव

0
92

दून स्कॉलर्स स्कूल पहुंचे बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, स्कूल में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं को बताया वर्ल्ड क्लास, बच्चों के साथ साझा किए अनुभव

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने सोमवार को दून विवि रोड स्थित दून स्कॉलर्स स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की। उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया। अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की हमेशा अपने लक्ष्य को लेकर फोकस रहें। उसे पाने की दिशा में निरंतर प्रयास करें।
शेट्टी ने स्कूल की सुविधाओं को बहुत शानदार बताया। कहा की स्कूल में महानगरों के स्कूलों से भी बढ़कर सुविधाएं दी जा रही हैं। बच्चों ने भी स्कूल को लेकर अपने अनुभवों को शानदार बताया।
इस अवसर पर शेट्टी ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। कहा कि उत्तराखंड देश दुनिया के सबसे खुबसूरत स्थानों में से एक है। फिल्मों की शूटिंग के लिए ये सबसे बेहतरीन स्थान है। यहां शूटिंग के लिहाज से बेहद शानदार लोकेशन हैं। खुबसूरत पहाड़, साफ नदियां, सुंदर धार्मिक स्थलों की एक पूरी श्रंखला है। वे पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में हैं। पिछले दिनों ही हरिद्वार रहे। उत्तराखंड का न सिर्फ वातावरण बेहतरीन है। बल्कि यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। यहां के स्थानीय व्यंजन स्वाद भरे हैं। उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को यहां आने के लिए कहा। साथ ही पर्यटकों से भी कुछ समय उत्तराखंड में बिताने की अपील की। इस अवसर पर दून स्कॉलर्स स्कूल के स्वामी राजेश नेगी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here