सचिव पेयजल नितेश झा ने निभाया वादा, एक सप्ताह की बजाय दो दिन में ही किए प्रमोशन,
जल संस्थान में अफसरों बम्पर प्रमोशन, महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता पद पर प्रभारी व्यवस्था के तहत दी गई जिम्मेदारी
देहरादून। सचिव पेयजल नितेश कुमार झा ने शुक्रवार को जल निगम और शनिवार को जल संस्थान में अफसरों बम्पर प्रमोशन कर अपना वादा निभाया। महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता पद पर प्रभारी व्यवस्था के तहत दी गई जानकारी।