शासन स्तर पर गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति उपनल कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में सकारात्मक निर्णय लेने हेतु सक्षम नहीं, उपनल कर्मचारियों को माननीय मुख्यमंत्री जी से न्याय की आस
देहरादून।
उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले गत 22 फरवरी 2021 से प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशाग्र जोशी के नेतृत्व में एकता विहार लेन नंबर 15-16 सहस्त्रधारा रोड़ स्थित धरना स्थल के साथ-साथ विभिन्न जनपदों एवं सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भी धरना जारी रहा।
साथ ही प्रदेश महामंत्री हेमंत सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय उपनल कर्मचारियों के हित में ना होने के कारण क्योंकि अब सारा दारोमदार माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय मंत्री उत्तराखंड सरकार पर है। इसलिए अपना कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज मा० विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ जी, मा०मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल जी, श्रीमती रेखा आर्य मा० मंत्री एवं मा०मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी से मुलाकात कर उन कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किये जाने हुतु अनुरोध किया गया। माननीय शासकीय प्रवक्ता एवं मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि उपनल कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के संबंध में सरकार का सकारात्मक रुख है और उपनल कर्मचारियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।
भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी श्री महेश भट्ट श्रीमती गरिमा डोभाल श्रीमती दीपा नेगी एवं श्री योगेश बडोनी द्वारा भूख हड़ताल जारी रही, जिनका डॉक्टरों की निगरानी में नियमित: परीक्षण कराया गया।