लापरवाह, कामचोर अफसर होंगे चिन्हित, ऑफिस अटैच किए जाएंगे फील्ड में नतीजे न देने वाले अफसर, पेयजल मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिखाए तेवर, अफसरों को हिदायत 

0
197

लापरवाह, कामचोर अफसर होंगे चिन्हित, ऑफिस अटैच किए जाएंगे फील्ड में नतीजे न देने वाले अफसर, पेयजल मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिखाए तेवर, अफसरों को हिदायत

देहरादून।

पेयजल सेक्टर में अब लापरवाह, कामचोर अफसर बाकयदा चिन्हित होंगे। फील्ड में नतीजे न देने वाले अफसरों को ऑफिस अटैच किया जाएगा। उनसे ऑफिस का काम लिया जाएगा। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अपनी पहली विभागीय समीक्षा बैठक में तेवर दिखाते हुए अफसर, इंजीनियरों को सख्त हिदायत दी।
विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक में पेयजल मंत्री ने कहा कि जनता को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, ये सभी को सुनिश्चित कराना होगा। इसके लिए सभी हर संभव प्रयास करने होंगे। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाह अफसर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जहां जो कमी पेश आ रही है, उसे तत्काल दूर किया जाए। स्टाफ की कमी है, तो तत्काल 100 जेई आउटसोर्स से भरे जाएं। मसूरी पेयजल योजना पर तेजी के साथ काम किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here