अब राज्य में कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट 719 रुपये में, प्राइवेट लैब के लिए कीमत तय 

0
101

अब राज्य में कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट 719 रुपये में, प्राइवेट लैब के लिए कीमत तय

देहरादून।

अब राज्य में कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट 719 रुपये में होगा। सरकार ने प्राइवेट लैब के लिए कीमत तय कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित नेगी की ओर से बुधवार को यह आदेश किए गए हैं। विदित है कि राज्य में प्राइवेट लैब के लिए अभी तक रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत तय नहीं थी। इस वजह से प्राइवेट लैब कोरोना एंटीजन जांच के बदले अलग अलग कीमत वसूल रही थी। अधिकांश लैबों में रैपिड जांच के लिए आठ सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक लिए जा रहे थे। इसके देखते हुए सरकार ने अब टेस्ट की कीमत 719 रुपये तय कर दिए हैं। हालांकि सरकार की ओर से किए गए आदेश में कहा गया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट केवल एनएबीएच और एनएबीएल मान्यता प्राप्त लैब ही कर पाएंगी। सरकार ने प्राइवेट लैब के लिए आरटीपीसीआर जांच के लिए 2400 रुपये कीमत तय की है। यदि कोई प्राइवेट लैब में ही सैंपल लेकर जांच कराता है तो 2400 रुपये में जांच होगी। जबकि सैंपल बाहर से ले जाने पर प्राइवेट लैब 2000 रुपये में जांच करेगी। आरटीपीसीआर जांच के बाद अब सरकार ने प्राइवेट लैब के लिए रैपिड एंटीजन जांच की कीमत भी तय कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here