कोरोना ड्यूटी में हुआ था लोनिवि इंजीनियर का निधन, आश्रितों को मिली दस लाख की मदद, महासंघ ने जताया सीएम का आभार 

0
261

कोरोना ड्यूटी में हुआ था लोनिवि इंजीनियर का निधन, आश्रितों को मिली दस लाख की मदद, महासंघ ने जताया सीएम का आभार

देहरादून।

कोरोना ड्यूटी में रुद्रपुर में लोनिवि के अपर सहायक अभियंता जसवंत सिंह का निधन हो गया था। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से इंजीनियर के परिजनों को सीएम राहत कोष से दस लाख की राहत राशि देने की मांग की थी। इस पर शासन ने जिलाधिकारी यूएसनगर को विधित आश्रित को राहत राशि देने के निर्देश जारी किए। इस पर महासंघ ने सीएम का आभार जताया।
महासंघ के अध्यक्ष हरीश चंद्र नौटियाल और महासचिव अजय बेलवाल ने बताया कि कोरोना ड्यूटी के दौरान इंजीनियर जसवंत सिंह पर नगर पालिका किच्छा में सीआरटी की ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही कार्यस्थल पर उनका निधन हो गया था। महासंघ ने प्रभावित आश्रितों को नियमानुसार मदद की मांग की थी। सरकार ने ही नियम बनाए थे कि कोरोना ड्यूटी में कर्मचारियों का निधन होने पर आश्रितों को सीएम राहत कोष से दस लाख की मदद दी जाएगी। सीएम की ओर से महासंघ की मांग पर तत्काल कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here