कोरोना संकट से हुए लॉकडाउन में सरकार ने 2.43 लाख लोगों तक पहुंचाई सहायता, दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की मदद, पर्यटन से जुड़े हर सेक्टर के व्यक्ति तक पहुंचाई गई मदद
देहरादून।
लॉकडाउन से पर्यटन कारोबार पर पड़े असर के चलते सरकार ने 2.43 लाख लोगों तक मदद पहुंचाई। पर्यटन से जुड़े हर व्यक्ति तक कुछ न कुछ राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। सदन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विधायक देशराज कर्णवाल के सवाल पर विस्तार से जवाब दिया।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग ने जिलाधिकारियों के स्तर पर कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर 2.43 लाख लोगों को दो दो हजार रुपये आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। इसमें पंजीकृत होटलों के कर्मचारियों से लेकर पंजीकृत फोटोग्राफरों, परिवहन विभाग की सूचना पर पर्यटन से जुड़े बसट, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो रिक्शा, विक्रम, ई रिक्श चालकों तक सहायता पहुंचाई गई। संस्कृति विभाग ने 6675 सूचीबद्ध कलाकारों को प्रति कलाकार 2000 रुपये की दर से आर्थिक सहायता दी।
पर्यटन विशेष क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से जुड़े लोगों को मदद पहुंचाई गई। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण, गंगा नदी रॉफ्टिंग प्रबंधन समिति के पास उपलब्ध धनराशि में से पांच हजार रुपये प्रति रिवर गाइड और अन्य कर्मचारियों को दी गई। कुल 584 रिवर गाइड व कर्मचारियों को 29.20 लाख की आर्थिक सहायता दी गई। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीन दयाल होम स्टे योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2020-21 में अप्रैल से जून 2020 की पहली तिमाही के ऋण पर लिए जाने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति सरकार जिलाधिकारियों के माध्यम से करा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से लिए जाने वाले पंजीकरण, नवीनीकरण शुल्क को एक वर्ष के लिए माफ किया।




