सोलर प्रोजेक्ट की सब्सिडी अटकाने पर केंद्र नाराज, जल्द सब्सिडी जारी करने को बनाया दबाव, सचिव ऊर्जा को एमएनआरई की ओर से भेजा गया पत्र
देहरादून।
सोलर पॉवर प्रोजेक्ट की सब्सिडी का भुगतान न किए जाने पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई है। एमएनआरई ने सचिव ऊर्जा को पत्र भेज कर जल्द लंबित सब्सिडी का भुगतान किए जाने को कहा है।
राज्य में सोलह बड़े सोलर पॉवर प्रोजेक्ट की सब्सिडी लंबे समय से अटकी है। इस सब्सिडी को जारी करने को पिछले महीने भी एमएनआरई ने राज्य सरकार को पत्र भेजा था। केंद्र के पत्र के बाद सचिव ऊर्जा ने जल्द सब्सिडी जारी करने को कहा था। इससे पहले शासन ने भी सभी पहलुओं की पड़ताल कर ली थी। बाकायदा न्याय विभाग से भी रिपोर्ट ले ली गई थी। इसी के बाद सचिव ऊर्जा ने उरेडा को पत्र जारी कर जल्द भुगतान के लिए कहा।
इस पत्र के मिलने के बाद सब्सिडी का भुगतान करने की बजाय उरेडा ने जिलों को पत्र भेज दिए। जिला स्तर पर सोलर प्लांटों की पड़ताल कर सब्सिडी जारी करने को कहा। जबकि पूर्व में स्वयं एमएनआरई की टीम दो बार निरीक्षण कर चुकी है। अब जिला स्तर पर छोटी सब्सिडी को तो जारी किया जा रहा है, लेकिन बड़े मामलों को अभी भी उलझा कर रखा गया है। इस पर एमएनआरई को दोबारा पत्र भेज कर सब्सिडी जारी करने को दबाव बनाना पड़ा। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि एमएनआरई की ओर से सब्सिडी जारी करने को कहा गया है। जल्द भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा।