ओंकारेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार को केंद्र से मांगी मदद, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से की मुलाकात, उखीमठ स्थित कोठा भवन के जीर्णोद्धार की डीपीआर की दी जानकारी

0
25

ओंकारेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार को केंद्र से मांगी मदद, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से की मुलाकात, उखीमठ स्थित कोठा भवन के जीर्णोद्धार की डीपीआर की दी जानकारी


देहरादून।

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बीजापुर गेस्ट हाउस में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ स्थित कोठा भवन और मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार को केंद्र से मदद की मांग की।
अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति की ओर से जीर्णोद्धार को बनाई गई डीपीआर की भी जानकारी दी। बताया कि सर्दियों में श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने पर बाबा केदार की उत्सव डोली ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होती है। श्री ओंकारेश्वर मन्दिर परिसर में पौराणिक महत्व का कोठा भवन अवस्थित है। इस परिसर में ही आदि शंकराचार्य की गद्दी स्थल, भगवान श्री कृष्ण के पौत्र अनिरूद्ध का असुरराज वाणासुर की पुत्री ऊषा के साथ हुए विवाह का मंडप भी है। यह पौराणिक कोठा भवन जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। कभी भी ध्वस्त हो सकता है। इसी को ध्यान में रख जीर्णोद्धार की डीपीआर बनाई गई है।
पूरे मन्दिर परिसर के विकास और विस्तारीकरण की कार्ययोजना भी तैयार की है। प्रस्तावित पहले फेज के निर्माण कार्यों की डीपीआर अन्तिम चरण में है। इस पर दस करोड़ खर्च होने हैं। कोठा भवन के पूर्व और उत्तर में स्थित भाग का निर्माण किया जाना है। जिसमें भोग मंडी, स्टोर, पंच केदार पूजा स्थल, कार्यालय, सत्संग हाल, बहुउद्देश्यीय हाल आदि प्रस्तावित हैं। दूसरे चरण में श्री केदारनाथ गद्दी स्थल, ऊषा-अनिरूद्ध विवाह मण्डप, श्री चंडिका मन्दिर, रावल निवास एवं खाद्यान भंडार को कमरों का निर्माण प्रस्तावित है। श्री ओंकारेश्वर मन्दिर तक पहुंचने को एप्रौच रोड काफी संकरी है। यहां पार्किंग की भी बड़ी समस्या है। इसे दूर किया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here