इस वीकेंड चार धामों में इसीलिए बिगड़ी व्यवस्थाएं, कैसे गलत पास दिखा कर लोगों ने किए दर्शन
देहरादून।
इस वीकेंड चारों धामों और खासतौर पर बदरीनाथ, केदारनाथ में तय संख्या से अधिक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारणों का खुलासा हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तय तारीख से हट कर जारी हुए पास को दिखा कर दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने 15 से 20 अक्तूबर के बीच के जारी हुए पास के आधार पर पिछले वीकेंड दर्शन कर लिए। इससे तय संख्या का मानक गड़बड़ा गया। इससे सबक लेते हुए बोर्ड ने सख्त व्यवस्था बना दी है। अब हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, गौचर, सोनप्रयाग में जांच के दौरान पास की गहन जांच पड़ताल होगी। सही तारीख न होने पर श्रद्धालुओं को वहीं रोक लिया जाएगा। सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को सख्ती के साथ इस व्यवस्था पर अमल करने के निर्देश दिए हैं।