24 लाख के घपले में कॉपरेटिव के तीन अफसरों को चार्जशीट
देहरादून।
झबरेड़ा सहकारी समिति में हुई 24 लाख की लूट प्रकरण में तीन अफसरों को चार्जशीट जारी की गई है। दो कर्मचारी पहले ही जेल जा चुके हैं। महाप्रबंधक समेत असिस्टेंट रजिस्ट्रार तक को चेतावनी जारी की गई थी।
हरिद्वार जिले में झबरेड़ा सहकारी समिति में कर्मचारियों ने ही मिलीभगत कर फर्जी 24 लाख की लूट को अंजाम दिया था। मामले का खुलासा होने पर दो कर्मचारियों को जेल हो गई थी। एडिशनल रजिस्ट्रार आनंद शुक्ला को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था। इस मामले में निलंबित किए गए एडीईओ महेंद्र को चार्जशीट जारी कर दी गई है। एडीसीईओ दान सिंह को भी चार्जशीट जारी की गई। सबसे अंत में निलंबित किए गए सहकारी समिति सचिव तलवार सिंह की चार्जशीट भी जारी हो गई है।
रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बीएम मिश्रा ने बताया कि झबरेड़ा लूट प्रकरण में आरोपी कर्मचारियों का निलंबन पहले ही हो गया था। अब चार्जशीट भी जारी कर दी गई है। आरोपियों क जवाब आने पर विस्तृत जांच कर सख्त कार्रवाई होगी।