किसानों से धोखाधड़ी और समितियों में गबन होंगे बंद, सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण से मिलेंगे बड़े लाभ, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की मुहिम सफल
देहरादून।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि 108 सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण होने से 21 लाख खाताधारक ऑनलाइन हो गए हैं। अब किसानों को कोई ठग नहीं सकेगा। पहले किसानों को पता ही नहीं होता था कि उसका कितना ऋण बाकि है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि अभी तक 6.41 लाख लोगों को 3700 करोड़ का ऋण दिया गया है। 3837 महिला समूहों को पांच लाख का ऋण दिया गया है। अब महिला समूहों की तर्ज पर पुरुष किसान समूहों को भी पांच लाख का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा।
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पैक्स को बहुउद्देशीय सहकारी समिति बनाया गया है। अब समितियां पेट्रोल पंप, राशन की दुकान, शिक्षण संस्थान समेत तमाम काम कर सकती हैं। इन समितियों के जरिए लोगों को गांव में ही बाजार दिया। घस्यारी कल्याण योजना से महिलाओं के सिर का बोझ कम किया। अब सभी पर्वतीय जिलों में ये योजना शुरू होगी। 15 नए फैडरेशन बनाए। पांच प्रतिशत एनपीए कम किया। 173 नई बैंक शाखाएं खोलीं।