जल निगम में प्रभारी मुख्य अभियंता व्यवस्था भी आई निशाने पर 

0
135

जल निगम में प्रभारी मुख्य अभियंता व्यवस्था भी आई निशाने पर

देहरादून।

बिना सहायक अभियंता पद पर वरिष्ठता निर्धारित हुए प्रभारी मुख्य अभियंता बनाए जाने का भी विरोध शुरू हो गया है। प्रभारी व्यवस्था के तहत मुख्य अभियंता गढ़वाल बनाए गए सुभाष चंद्र की तैनाती पर भी प्रभारी एसई उपेंद्र कुमार गुप्ता ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सचिव पेयजल को लिखे पत्र में सबसे पहले सहायक अभियंता पद पर मौजूदा वरिष्ठता विवाद को दूर करने की मांग की। कहा कि बेहतर होता कि लंबे समय से विवादित वरिष्ठता को दुरुस्त कर नियमित पदोन्नति की जाती। कहा कि वरिष्ठता सूची में उनका स्थान 99 नंबर पर है। इसके बावजूद वे प्रभारी एसई हैं। जबकि दूसरी ओर उनसे जूनियर लोग नियमित एसई बनाए जाने के साथ ही प्रभारी मुख्य अभियंता भी बना दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here