विकास योजनाओं को सीएम ने ताबड़तोड़ दी वित्तीय स्वीकृतियां, नगर निकाय, शिक्षा, राजस्व समेत तमाम योजनाओं के लिए जारी किया बजट 

0
91

विकास योजनाओं को सीएम ने ताबड़तोड़ दी वित्तीय स्वीकृतियां, नगर निकाय, शिक्षा, राजस्व समेत तमाम योजनाओं के लिए जारी किया बजट

देहरादून।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने विकास योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं के लिए बजट जारी किया। शिक्षा, राजस्व, नगर निकाय समेत तमाम दूसरे विभागों के लिए बजट जारी किया गया।
सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज बगियाल विकासखंड थौलधार एवं राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में दो कक्षा कक्षों के निर्माण को कुल 84.56 लाख की धनराशि स्वीकृत की। कीर्तिनगर तहसील की छह राजस्व उप निरीक्षक चौकियों की मरम्मत एवं अवशेष निर्माण कार्यों को 30.93 लाख की धनराशि स्वीकृत की। इसके साथ ही तहसील रानीखेत के क्षतिग्रस्त आवासों के पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं तहसील के कॉफ्रेंस हॉल के निर्माण को 4.14 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी। इसके साथ ही पहली किश्त के रूप में एक करोड़ भी स्वीकृत किए।
बंजारावाला में शहीद जीत बहादुर की स्मृति में निर्मित किये जाने वाले शहीद द्वार के निर्माण को 28.99 लाख की धनराशि दी। सीएम ने श्रीनगर गढ़वाल में पार्किंग एवं ऑडिटोरियम के निर्माण को 9.76 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कपीरी छांतेश्वर महादेव के सौन्दर्यीकरण एवं पैदल मार्ग निर्माण को 46.15 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
सीएम ने नगर पालिका परिषद टनकपुर कलस्टर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल निर्माण को 4.70 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। औद्योगिक क्षेत्र रूद्रपुर, काशीपुर से अवस्थापना विकास कार्यों को 3.97 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। सीएम ने मेगा इंडस्ट्रियल व मेगा टेक्सटाईल नीति के तहत सिडकुल को छह करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here