कर्मचारी राज्य बीमा योजना के मुख्य फार्मासिस्ट निलंबित, कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय रुड़की से जुड़े चार साल के मेडिकल बिलों का नहीं किया निस्तारण, निदेशक के नोटिस देने के बाद भी स्थिति नहीं की गई स्पष्ट, श्रमायुक्त को सौंपी गई पूरे प्रकरण की जांच 

0
102

कर्मचारी राज्य बीमा योजना के मुख्य फार्मासिस्ट निलंबित, कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय रुड़की से जुड़े चार साल के मेडिकल बिलों का नहीं किया निस्तारण, निदेशक के नोटिस देने के बाद भी स्थिति नहीं की गई स्पष्ट, श्रमायुक्त को सौंपी गई पूरे प्रकरण की जांच

देहरादून।

कर्मचारी राज्य बीमा औषाधालय रुड़की के मुख्य फार्मासिस्ट विनोद देवरानी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है की उनकी लापरवाही के कारण 106 चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल एक्सपायर हो गए। मुख्य फार्मासिस्ट ने उपचार अवधि वर्ष 2013, 2014, 2015, 2016 में जमा प्रतिपूर्ति के दावों के भुगतान के सम्बंध में निदेशक के नोटिस देने के बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं की।
इन तमाम आरोपों पर मुख्य फार्मासिस्ट को तत्काल प्रभाव से सचिव श्रम हरबंस सिंह चुघ ने निलंबित कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा श्रमायुक्त उत्तराखंड को दिया गया है। निलंबन अवधि में मुख्य फार्मासिस्ट विनोद देवरानी जांच अधिकारी के कार्यालय में अटैच रहेंगे। शासन ने विनोद देवरानी का आरोप पत्र देने को लेकर समिति का भी गठन कर दिया है। निदेशक कर्मचारी राज्य बीमा योजना की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। कर्मचारी राज्य बीमा योजना के वरिष्ठतम चिकित्सा अधिकारी और वरिष्ठतम मुख्य फार्मासिस्ट को सदस्य बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here