मुख्य सचिव के समक्ष रखा अपना पक्ष, निजी सचिव संवर्ग में दो वर्ष से लंबित प्रमोशन न होने का उठाया मुद्दा, प्रमोशन को लेकर सचिवालय संघ ने बनाया दबाव 

0
64

मुख्य सचिव के समक्ष रखा अपना पक्ष, निजी सचिव संवर्ग में दो वर्ष से लंबित प्रमोशन न होने का उठाया मुद्दा, प्रमोशन को लेकर सचिवालय संघ ने बनाया दबाव

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ की नई कार्यकारिणी ने प्रमोशन को लेकर दबाव तेज कर दिया है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मिल कर संघ पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखा। दो टूक शब्दों में साफ किया कि अभी तक निजी सचिव संवर्ग में दो वर्ष से प्रमोशन नहीं हुए हैं। ऐसे में सबसे पहले लंबित प्रमोशन किए जाएं।
संघ अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि निजी सचिव संवर्ग में प्रमोशन न होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। बेवजह पदोन्नति को रोका गया है। जबकि प्रमोशन रोकने को लेकर किसी भी स्तर से कोई रोक नहीं है। इसके बाद भी प्रमोशन न होना, कर्मचारियों को मनोबल तोड़ने वाला है। बिना किसी विधिक रोक के भी पदोन्नति न किए जाने को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
कहा कि ये पहला मौका नहीं है, जब अपने अधिकारों को लेकर कर्मचारियों को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी हो। बार बार कर्मचारियों को परेशान किया जाता है। कहा कि जिन मामलों में वरिष्ठता को लेकर कोई विवाद नहीं है, उनमें प्रमोशन जल्द किए जाएं। ताकि कर्मचारियों को जल्द से जल्द प्रमोशन का लाभ मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार लखेड़ा, कोषाध्यक्ष बच्ची सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here