मुख्य सचिव की चिंता, जल जीवन मिशन में कनेक्शन बढ़ने से पानी न हो जाए कम, हरिद्वार और यूएसनगर असल चुनौती 

0
143

मुख्य सचिव की चिंता, जल जीवन मिशन में कनेक्शन बढ़ने से पानी न हो जाए कम, हरिद्वार और यूएसनगर असल चुनौती

देहरादून।

जल जीवन मिशन में हर घर तक नल पहुंचाया जाना है। अभी पहाड़ों में गांवों में स्टैंड पोस्ट तक पानी पहुंचाया जा रहा है। स्रोत आधारित योजनाओं के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। जल जीवन मिशन को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि जो नये कनेक्शन दिये जा रहे हैं, इससे डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ जाएगा। प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता में कमी न हो, इसके लिए जल स्रोतों का संरक्षण करने के साथ ही उन्हें रिचार्ज भी किया जाए। जल जीवन मिशन में हरिद्वार और उधमसिंह नगर सबसे बड़ी चुनौती हैं। मुख्य सचिव ने इन दोनों जिलों में विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। कहा कि ये दोनों जिले इस प्रोजेक्ट के सबसे बड़े चैलेंज हैं। यहां अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए। जल जीवन मिशन में सबसे बड़ा संकट यही पैदा हो रहा है, जहां स्टैंड पोस्ट से लोग पानी ले रहे थे। वही पानी हर घर पहुंचाने के दबाव में कहीं भी नहीं पहुंच पा रहा है। सीमित डिस्चार्ज के कारण स्टैंड पोस्ट तक आने वाला पानी हर घर तक नहीं पहुंच पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here