सहकारिता में सफाई अभियान जारी, डाकतार कर्मचारी सहकारी समिति के सचिव निलंबित, लगातार मिल रही थी शिकायतें 

0
242

सहकारिता में सफाई अभियान जारी, डाकतार कर्मचारी सहकारी समिति के सचिव निलंबित, लगातार मिल रही थी शिकायतें

देहरादून।

डाकतार कर्मचारी क्रैडिट एवं थ्रिफ्ट सहकारी समिति देहरादून के सहकारी सचिव ओमप्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। समिति के प्रशासक नरेंद्र संह की ओर से निलंबन के आदेश जारी किए गए।
डाकतार कर्मचारी क्रैडिट एवं थ्रिफ्ट सहकारी समिति देहरादून की गड़बड़ियों को लेकर पूर्व में भी वर्ष 2017 और 2018 में भी जांच हो चुकी है। जांच में गड़बड़ियों की पुष्टि भी की गई। सहकारी सचिव को हटाने की संस्तुति भी हुई, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगस्त वर्ष 2017 में जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां देहरादून राजेश चौहान ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया था कि समिति में लगातार चूक हो रही है। जोकि समिति के हित में नहीं है। इसके ठीक पांच महीने बाद फरवरी 2018 में उपनिबंधक सहकारी समितियां नीरज बेलवाल ने जांच में गड़बड़ियों की पुष्टि करते हुए सचिव को हटाने के निर्देश दिए। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब तीसरी बार प्रशासक नरेंद्र सिंह ने शिकायतों पर सचिव ओमप्रकाश को निलंबित करने के आदेश किए। सचिव का चार्ज लिपिक विजय जोशी को दिया गया है। निलंबन आदेश में सचिव पर प्रशासक के आदेश न मानने, वसूली में लापरवाही बरतने, नियम विरुद्ध मासिक कन्वेंस भत्ता लेने, समिति सदस्यों को ऋण के चैक दिए और किसी दूसरे कर्मचारी को चार्ज दिए बिना ही अवकाश पर जाने का आरोप लगाया। प्रशासक ने निलंबन आदेशों की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here