चमोली में बादल फटा, मकान ध्वस्त, एक की मौत तीन घायल
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
ताबड़तोड़ तेज मानसूनी बारिश के कारण चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई। मंगलवार तड़के बादल फटने से चमोली के तहसील पोखरी क्षेत्र से जुड़े राजस्व क्षेत्र के ताली अंसारी गांव में जबरदस्त नुकसान हुआ। कई भवनों के ऊपर मलबा गिर गया। मलबे के कारण घर ध्वस्त होने से चार लोग दब गए। इनमें एक की मौत हो गई, तो तीन घायल हो गए हैं। मरने वालों में एक व्यक्ति कंपनी का जूनियर इंजीनियर है। जबकि घायलों में तीन मजदूर हैं। घायलों का इलाज सीएचससी पोखरी में चल रहा है।
अंसारी गांव में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे मजदूर पास ही दो मंजिला पंचायत भवन में ही रह रहे थे। सुबह बादल फटने से पंचायतघर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे ग्रामीणों को बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां जेई मयंक सेमवाल (24 वर्ष) पुत्र सतीश चंद्र निवासी ग्राम बेनोली पोस्ट तिलवाड़ा जनपद रुद्रप्रयाग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में शामिल जयपाल सिंह (31 वर्ष) पुत्र जोगी राम, निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, अनिल सिंह (25 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट ऑफिस कलसिर पोखरी, हेल्पर रमेश (24 वर्ष) पुत्र चंचल निवासी निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल का इलाज चल रहा है