सीएम ने भी थपथपाई शिक्षा विभाग की पीठ
देहरादून। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत लाक डाउन के दौरान उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को मिड डे मिल योजना के तहत 38 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस उत्कृष्ट प्रयास के लिये सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों की भी सराहना की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत सरकार द्वरा की गई इस सराहना को अधिकारियों के मनोबल को ऊंचा करने वाला बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाक डाउन के दौरान प्रदेश के लाखो स्कूली छात्रों को मिड डे मील के लिये धनराशि उपलब्ध कराया जाना निश्चित रूप से सराहनीय पहल रही है।