प्रमोशन में देरी पर सीएम नाराज, ऑडिट में प्रमोशन से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश, सचिव वित्त ने वार्ता को 18 जनवरी के दिया समय 

0
37

प्रमोशन में देरी पर सीएम नाराज, ऑडिट में प्रमोशन से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश, सचिव वित्त ने वार्ता को 18 जनवरी के दिया समय

देहरादून।

मुख्यमंत्री ने आडिट विभाग में पदोन्नति से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तत्काल बाद एसीएस कार्मिक राधा रतूड़ी ने सचिव वित्त को तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए। सचिव वित्त ने लेखा परीक्षा सेवा संघ को 18 जनवरी को वार्ता को बुलाया।
कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे व संयोजक बीएस रावत ने आज मुख्यमंत्री के प्रमुख निजी सचिव बीएस चौहान से भेंट कर उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि आडिट विभाग में पांच साल से पदोन्नति के मामलों को लटकाने व दबाये जाने से नाराज़ उत्तराखंड लेखा परीक्षा सेवा संघ ने आगामी 11 जनवरी से भूख हड़ताल का नोटिस दिया है। हड़तालों के प्रति जवाबदेही के मामलों में मंच ने उदाहरण के रूप में आडिट विभाग में लम्बित प्रकरणों को प्रस्तुत किया है। शाम को सचिव वित्त के स्तर से वार्ता का बुलावा लेखा परीक्षा सेवा संघ को मिला। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि 11 जनवरी से प्रस्तावित आन्दोलन के बारे में रविवार को निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here