मंत्रिमंडल गठन पर सीएम ने साफ की स्थिति
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में मंत्रिमंडल गठन को लेकर असमंजस की स्थिति पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हमारी पार्टी सामूहिक निर्णय करती है। निर्णय करने का अधिकार सीएम को जरूर है, लेकिन हमारी पार्टी की एक परंपरा है। हम सामूहिक निर्णय लेकर ही कोई फैसला करते हैं। पार्टी कोर ग्रुप की बैठक में क्या मंत्रिमंडल गठन पर कोई विचार होगा, इस पर सीएम ने कहा कि इस पर थोड़ा इंतजार कीजिए, जल्द जानकारी मिल जाएगी।