सीएम धामी की भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड को लेकर 1064 मुहिम, हर विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती, आईएएस रामविलास को जेल भेज दिया सख्त संदेश

0
38


देहरादून।

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जबरदस्त मुहिम छेड़ दी है। इस मुहिम को नाम दिया गया है 1064 मुहिम।

इस मुहिम के तहत यदि किसी भी सरकारी विभाग में कोई कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से किसी भी तरह की रिश्वत मांगता है तो 1064 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है। शिकायत करने वाले का नंबर गुप्त रखा जाएगा। भ्रष्टाचार की शिकायत पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जांच एजेंसियों को खुली छूट दी गई है।


आईएएस अफसर रामविलास यादव को जेल भेजकर सीएम धामी ने साफ और सख्त संदेश भी दे दिया है। सभी विभागों में 1064 के बोर्ड लगा दिए गए हैं। नगर निगम, जल संस्थान, ऊर्जा निगम, एमडीडीए, आरटीओ समेत हर विभाग में जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम पुष्कर धामी ने साफ किया की विभागों में कमीशन मांगने वालों, जनहित के कार्यों में रिश्वत मांगने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीधी कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी छोटा हो या कोई बड़ा अफसर, किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here