सचिवालय संघ की मांगों पर सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, मुख्य सचिव ने की वार्ता

0
154

सचिवालय संघ की मांगों पर सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, मुख्य सचिव ने की वार्ता

देहरादून।

सचिवालय संघ की मांगों पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कार्रवाई के निर्देश दिए। सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ शुरू की गई जांच को निरस्त करने की मांग सचिवालय संघ ने ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से की। इस पर सीएम ने मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने संघ पदाधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर सोमवार तक सचिवालय संघ अध्यक्ष ने धरना स्थगित कर दिया है।
संघ महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने पूरे प्रकरण पर तत्काल फाइल तलब की है। ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस पर संघ ने अध्यक्ष दीपक जोशी से आंदोलन स्थगित करने की मांग की थी। जो सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को शाम चार बजे शासन स्तर पर होने वाली कार्रवाई की समीक्षा होगी। इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी।
संघ ने मुख्य सचिव से सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद किए जाने की भी मांग की। इस पर सहमति नहीं दी गई। आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों की संख्या को सीमित किया जाएगा। विधानसभा सत्र में विभागीय नोडल अधिकारियों की संख्या सीमित किए जाने की मांग की गई। आश्वासन मिला कि सचिव विधानसभा से सूचनाएं फोन पर व्हाट्सअप के माध्यम से मंगाने की व्यवस्था किए जाने के सम्बन्ध में पत्र लिखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here