सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश, दिसंबर तक हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचे पानी, जल जीवन मिशन की समीक्षा 

0
124

सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश, दिसंबर तक हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचे पानी, जल जीवन मिशन की समीक्षा

देहरादून।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य के हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में दिसंबर तक पानी पहुंचाया जाए। सीएम ने कहा कि दिसम्बर तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता का लक्ष्य पूरा किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जो कनेक्शन दिए जा रहे हैं, उसमें निर्धारित मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए। जिलाधिकारी इसकी नियमित निगरीनी भी करें। पानी की लाइनें अडंरग्राउंड की जाएं। जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरे हों, इसके लिए जल संस्थान एवं जल निगम प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। डीएम भी कार्यों की प्रगति बैठक समय समय पर लेते रहें। हर घर नल एवं शुद्ध जल के लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने को संबधित विभाग आपसी समन्वय बना कर रखें।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। ठेकेदारों की संख्या बढ़ाई जाए। पंजीकरण को कैंप लगाए जाएं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, सचिव पेयजल नितेश झा, अपर सचिव आशीष जोशी, सीजीएम एसके शर्मा, एमडी जल निगम वीसी पुरोहित आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here