एक्शन मोड में सीएम पुष्कर धामी, विधानसभा में हुई सभी नियुक्तियों की जांच कराने को कहा, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जांच में गलत पाई जाने वाली नियुक्तियां हों निरस्त

0
17

एक्शन मोड में सीएम पुष्कर धामी,
विधानसभा में हुई सभी नियुक्तियों की जांच कराने को कहा, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जांच में गलत पाई जाने वाली नियुक्तियां हों निरस्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी को पत्र लिखा है।
गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि विधानसभा की नियुक्तियों को लेकर सवाल उठे हैं। नियुक्तियों को लेकर विवाद भी खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की जरूरत है और जांच में कोई अनियमितता पाई जाती है तो ऐसी सभी अनियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा है कि विधानसभा एक स्वयत्तशासी संवैधानिक संस्था है और इस संस्था की गरिमा को बनाए रखना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों की जांच करा रही है और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्सा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच के संदर्भ में विचार किया जाए। मुख्य्मंत्री ने विधानसभा में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों के लिए प्रावधान किए जाने की जरूरत भी बताई है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में निर्णय लेने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here