पूर्व सैनिकों के बीच पहुंच कर भावुक हुए सीएम पुष्कर धामी, बोले आप बुजुर्ग मेरे पिता समान, सीएम का सरल भाव देख पूर्व सैनिक भी हुए गदगद, सीएम बोले सैन्य अधिकारियों को भी मिलेगी हाउसटैक्स में छूट

0
12

पूर्व सैनिकों के बीच पहुंच कर भावुक हुए सीएम पुष्कर धामी, बोले आप बुजुर्ग मेरे पिता समान, सीएम का सरल भाव देख पूर्व सैनिक भी हुए गदगद, सीएम बोले सैन्य अधिकारियों को भी मिलेगी हाउसटैक्स में छूट


देहरादून।

सीएम पुष्कर धामी रविवार को पूर्व सैनिकों के बीच पहुंच पूरी तरह अपने बचपन में खो गए। बेहद भावुक होते हुए उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए पलों को याद किया। बोले की आप सभी बुजुर्ग मेरे पिता समान हैं। सीएम का सरल भाव देख पूर्व सैनिक भी गदगद नजर आए। सीएम ने इस मौके पर सैन्य अधिकारियों को भी हाउस टैक्स में छूट देने की घोषणा की।
न्यू कैंट रोड स्थित सैनिक कल्याण मंत्री के कैंप आफिस परिसर में आयोजित ‘‘वेटरन सोल्जर्स सम्मान समारोह‘‘ में सीएम ने कहा कि वीर सैनिकों का सम्मान सभी के लिए गर्व का विषय है। वीर सैनिकों की के शौर्य और समर्पण के कारण ही देश की सीमाएं सदा सुरक्षित रहीं है। उत्तराखंड ने लाखों वीर सैनिक इस देश को दिए, जिन्होंने अपनी बहादुरी और साहस से ये दिखलाया कि देवभूमि ना केवल विश्व को शान्ति का मार्ग दिखा सकती है, वरन आवश्यकता पड़ने पर शौर्य और वीरता को भी प्रदर्शित कर सकती है।
सीएम ने कहा कि एक समय हमारे वीरों के बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था। लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सेना के सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखा जा रहा है। आज सेना दुश्मन को जवाब देने के लिए पहले की तरह इंतजार नहीं करती, बल्कि गोली का जवाब गोले से देती है। सीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का दूसरा सीडीएस बनाया जाना उत्तराखंड के लिए एक बार फिर से गौरव का क्षण है।
इस मौके पर सीएम ने सभी सैन्य अफसरों व सैनिकों को गृहकर में छूट, सैनिक कल्याण विभाग के लिए 10 वाहन और सैनिक कल्याण विभाग के राज्यस्तरीयअतिथि गृह साजसज्जा की घोषणा की। सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। शहीद सम्मान यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सैन्यधाम का निर्माण तेजी से जारी हे। दिसंबर 2023 तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस मौके पर प्रभारी सैनिक कल्याण निदेशक कर्नल बीएस रावत (सेनि), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीबीएस बिष्ट(सेनि), लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग (सेनि), लेफ्टिनेंट जनरल राम प्रधान(सेनि), मेजर जनरल सम्मी सभरवाल(सेनि), बिग्रेडियर भगवान सिंह खत्री(सेनि) आदि मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान:
महावीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल आनन्द स्वरुप (93 वर्ष), लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा, मेजर जरनल ओपी सभरवाल, बिग्रेडियर केजी बहल, ब्रिगेडियर रमेश भाटिया, कर्नल ईश्वर थापा, कर्नल बीएस क्षेत्री, कर्नल सीबी थापा, कर्नल यूएस ठाकुर, मेजर वाईबी थापा, कैप्टन बीबी राई, कैप्टन हयात सिंह चौहान, कैप्टन केबी मल्ल, कैप्टन मोती कुमार गुरुंग, कैप्टन ज्ञान सिंह गुरुंग, कैप्टन डीबी थापा, गोपाल दत्त, हवलदार पूरन बहादुर आले, प्रेम सिंह रावत, ओर्नरी कैप्टन कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, ओर्नरी कैप्टन मोहन सिंह थापा, ओर्नरी कैप्टन शुरबीर सिंह रावत, ओर्नरी कैप्टन सते सिंह, हवलदार आईबी भण्डारी, नायब सुबेदार नन्दवीर थापा, चिंतामणी, नायब सुबेदार जितेन्द्र सिंह खत्री, सुरेन्द्र सिंह, ओर्नरी लेफ्टिनेंट प्रेम सिंह गुरुंग, सुबेदार सुरेन्द्र सिंह थापा, नायब सुबेदार मान सिंह थापा, सुबेदार पीएस चौहान, ओर्नरी लेफ्टिनेंट बचन सिंह राणा, कुशलमणी सकलानी, ओर्नरी कैप्टन शंकर दत्त बढ़ौला, बीएम चमोला, सीताराम कोटनाला, हवलदार रण बहादुर, ओर्नरी नायब सुबेदार कमल सिंह थापा, ओर्नरी कैप्टन लीला प्रसाद, हवलदार बल बहादुर थापा, नायक पदम सिंह राणा, वासुदेव पुन, सुबेदार पीसी ठाकुर, ओर्नरी कैप्टन खेम बहादुर थापा, उमर बहादुर गुरुंग, हवलदार जंग बहादुर गुरुंग, ओर्नरी कैप्टन केदार दत्त कन्याल, ओर्नरी कैप्टन मंगल सिंह, ओर्नरी कैप्टन प्रीतम सिंह गुरुंग, बीबी थापा, केबी थापा, सुबेदार ओम प्रकाश गुरुंग, बिशन सिंह, नायब सुबेदार गनबहादुर थापा, सुबेदार एनएस थापा, ओर्नरी कैप्टन डीडी राई, ओर्नरी कैप्टन गणेश सिंह, नायक नारायण सिंह, ओर्नरी कैप्टन उमेद सिंह, सुबेदार मेजर दलबीर सिंह, नायक जबर सिंह भण्डारी, सुबेदार यज्ञ शर्मा, ओर्नरी कैप्टन नरेन्द्र कार्की, नायक डीबी गुरुंग, लेफ्टिनेंट कमाण्डर शरण सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here