सीएम पुष्कर धामी ने अपनी केबिनेट के साथ ली शपथ, पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद

0
48

सीएम पुष्कर धामी ने अपनी केबिनेट के साथ ली शपथ, पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद


देहरादून।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी कैबिनेट के साथ परेड ग्राउंड में शपथ ली। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी आदि मौजूद रहे। राज्यपाल ने सीएम पुष्कर धामी के साथ ही कैबिनेट मंत्री के रूप में चंदन राम दास, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य,
प्रेमचंद अग्रवाल को शपथ दिलाई।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बुधवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने श्री सतपाल महाराज, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल, श्रीमती रेखा आर्या, श्री चन्दन राम दास एवं श्री सौरभ बहुगुणा को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को परेड ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले सन्त महात्माओं पर पुष्प वर्षा की और उनका आशीर्वाद लिया।


इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव वालियान, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, श्री अजय टम्टा, राज्य सभा सासंद श्री अनिल बलूनी, श्री नरेश बंसल, श्री दुष्यंत गौतम, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, विधायकगण, सन्तगण, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here