सीएम पुष्कर ने बेहद ईमानदार अफसरों को सौंपा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का जिम्मा, सुरेंद्र रावत और शालिनी नेगी को दी जिम्मेदारी
देहरादून।
सीएम पुष्कर धामी लगातार विवादों में रहे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को लेकर बेहद सख्त हो गए हैं। उन्होंने तीखे तेवरों के बाद आयोग से एक के बाद एक विवादित अफसरों की छुट्टी कर दी गई है। उनके स्थान पर बेहद ईमानदार अफसरों को जिम्मेदारी दे दी गई है। शासन में संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को आयोग सचिव की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक के अहम पद पर बेहद कड़क पीसीएस अफसर शालिनी नेगी को जिम्मा दिया गया है। इन दोनों अफसरों की छवि बेहद साफ बताई जाती है। शालिनी नेगी की कड़क छवि के कारण कई जिलाधिकारी भी उनसे कुछ भी गलत काम करवाने की हिम्मत नहीं कर पाते थे।
इन अफसरों के जरिए सीएम पुष्कर धामी ने आयोग को लेकर दो टूक साफ संदेश दे दिया है। राज्य के बेरोजगारों के हितों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा।