पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर सीएम रावत ने फहराया तिरंगा और की कई घोषणाएं सादगी से मना आजादी का जश्न
जीटी रिपोरटर देहरादून
कोरोना काल में भी 15 अगस्त पर उत्तराखंड में आजादी का उत्साह दिखाई दिया । पुलिस लाइन में सीएम रावत ने फहराया तिरंगा,राजभवन, विधानसभा, पुलिस लाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान सीएम ने गैरसैंण के लिए 12 घोषणाएं की।
- सीएचसी गैरसैंण में 50 बेड के सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल की स्थापना की जाएगी।
- अस्पताल में टेली मेडिसन की सुविधा दी जाएगी।
- भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में मिनी सचिवालय की स्थापना,
- क्षेत्र में पंपिंग पेयजल लाइन का निर्माण,
- भराड़ीसैंण-गैरसैंण में साइनेजेज लगाए जाएंगे।
- भराड़ीसैंण-गैरसैंण क्षेत्र में जियो ओएफसी, नेटवर्किंग का विस्तारीकरण कार्य कराया जाएगा।
- लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन, गैरसैंण में आठ कमरों के निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी।
- गैरसैंण ब्लॉक में कृषि विकास के लिए कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना,
- बेनीताल को एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित करना,
- भराड़ीसैंण में ईको ट्रेल, ईको पार्क की स्थापना करना,
- जीआइसी भराड़ीसैंण में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण
- राजकीय आइटीआई गैरसैंण का भवन निर्माण और उपकरणों के लिए धनराशि स्वीकृत की जाएगी।
- स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड से चार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। साथ ही एक एसआई को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा जाएगा।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ध्वजारोहण किया
विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।