सीएम को याद दिलाया भाजपा अध्यक्ष रहते हुए किया वादा, पेयजल निगम पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने सीएम को भेजा पत्र, पेयजल के एकीकरण व राजकीयकरण, 2016 के पेंशनर्स की ग्रेच्युटी की मांग 

0
47

सीएम को याद दिलाया भाजपा अध्यक्ष रहते हुए किया वादा, पेयजल निगम पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने सीएम को भेजा पत्र, पेयजल के एकीकरण व राजकीयकरण, 2016 के पेंशनर्स की ग्रेच्युटी की मांग

देहरादून।

पेयजल निगम पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र भेजा है। पत्र में उन्हें भाजपा अध्यक्ष रहते हुए किया गया वादा दिलाया। बताया कि अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पेयजल की दोनों एजेंसियों जल संस्थान और जल निगम के एकीकरण के साथ राजकीयकरण का वादा किया था। अब समय आ गया है कि उस वादे को बतौर सीएम पूरा करें।
एसोसिएशन के संरक्षक योगेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मुख्य सचिव राकेश शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था। उस दौरान भाजपा अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने जल्द पेयजल के एकीकरण और राजकीयकरण की बात कही थी। वादा किया था कि 2017 में भाजपा की सरकार आने पर एकीकरण के साथ राजकीयकरण होगा। अब कर्मचारियों को उम्मीद जगी है कि बतौर सीएम तीरथ सिंह रावत इस मांग को जल्द पूरा करेंगे।
अध्यक्ष पीएस रावत और महामंत्री प्रवीन रावत ने कहा कि सरकार समय पर पेंशन का भुगतान करे। अभी भी तीन महीने की पेंशन का भुगतान लंबित पड़ा है। राशिकरण की सुविधा नहीं मिल रही है। वर्ष 2016 के पेंशनर्स को ग्रेच्युटी का अभी तक भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन तमाम मांगों के पूरा न होने से पेंशनर्स में शासन, सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here