सीएम तीरथ रावत के निर्देश, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला राज्य बने उत्तराखंड, गांवों मे रह रहे बुजुर्गों की चिंता करते हुए वैक्सीनेशन की व्यवस्था ग्राम स्तर तक करने के दिए निर्देश, टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान देने पर दिया जोर, वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कोविड-19 की समीक्षा की

0
91

सीएम तीरथ रावत के निर्देश, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला राज्य बने उत्तराखंड, गांवों मे रह रहे बुजुर्गों की चिंता करते हुए वैक्सीनेशन की व्यवस्था ग्राम स्तर तक करने के दिए निर्देश, टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान देने पर दिया जोर, वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कोविड-19 की समीक्षा की

देहरादून।

सीएम तीरथ रावत के निर्देश दिए कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला राज्य उत्तराखंड बने। गांवों मे रह रहे बुजुर्गों की चिंता करते हुए वैक्सीनेशन की व्यवस्था ग्राम स्तर तक की जाए। टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड को शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन वाला राज्य बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार किया जाए।
सीएम ने कोविड 19 की विडियो कांफ्रेंस से समीक्षा करते हुए कहा कि गांवों में रह रहे वृद्धजनों के लिए ग्राम स्तर तक वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की जाए। इसमें किसी तरह की ढ़िलाई न बरती जाए। वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने के साथ ही इसे ग्राम स्तर तक ले जाना है। विशेषतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों के गांवों में बुजुर्ग रहते हैं। वे टीकाकरण को नहीं आ सकते है। हमें ही उनके पास जाना होगा। इसके लिए सारी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्हें सूचित किया जाए कि किस दिन को उनके यहां वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए प्रचार प्रसार किया जाए। यह एक बड़ी चुनौती है। इसके बाद भी इसे हमें करना है। कहा कि टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को जनजागरूकता अभियान फिर से चलाए जाएं। कहा कि दो बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सबको मास्क पहनाना है और सबका वैक्सीनेशन कराना है।
सीएम ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के 88 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करने पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की प्रशंसा की। अन्य जिलों से इससे सीख लेने को कहा। उन्होंने कहा कि सेम्पिलिंग के लिए प्राईवेट लेब का भी सहयोग लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, डीजीपी अशोक कुमार, आयुक्त कुमायूं अरविंद सिंह हयांकि, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, सभी जिलाधिकारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here