सीएम त्रिवेंद्र रावत दून मेडिकल कालेज में भर्ती, एहतियात के तौर पर कराया गया भर्ती
देहरादून।
कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएम का इलाज उनके फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट और दून अस्पताल के वरिष्ठ छाती एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। सीएम का सीटी स्कैन और अन्य जांचे की गई हैं। सीएम को शनिवार से हल्का बुखार था। इसके बाद आज उन्हें भर्ती कराया गया।