सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ से लेकर दिग्गजों ने दी बधाई, राज्य की जनता ने हवन, पूजन कर मनाया जन्मदिन 

0
84

सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ से लेकर दिग्गजों ने दी बधाई, राज्य की जनता ने हवन, पूजन कर मनाया जन्मदिन

देहरादून।

सीएम त्रिवेंद्र रावत के जन्मदिन पर आम जन से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने बधाई दी। सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की सुनामी नजर आई। तो प्रदेश भर में प्रशंसकों ने हवन पूजन कर अपने चहेते मुख्यमंत्री का जन्मदिन धूमधाम और सादगी से मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के विकास को लेकर अथक परिश्रम कर रहे हैं। वे प्रभु से उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बधाई संदेश में कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप जल्द कोविड से पूरी तरह स्वस्थ होकर प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे। ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। आपके नेतृत्व में प्रदेश नई ऊंचाइयों को देखेगा। आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की वे कामना करते हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। कर्मठता, जनपक्षधरता व सादगी से परिपूर्ण आपका व्यक्तित्व आमजन की लोकतंत्र के प्रति आस्था को सुदृढ़ करता है। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here