सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश, मेट्रो के काम में लाई जाए तेजी, कार्य योजना एवं डीपीआर तैयार करने के निर्देश

0
44

सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश, मेट्रो के काम में लाई जाए तेजी, कार्य योजना एवं डीपीआर तैयार करने के निर्देश


मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों के साथ देहरादून में मेट्रो-नियो के संचालन से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने देहरादून शहर में यातायात के बेहतर संसाधनों की उपलब्धता के लिये समेकित प्रयासों की जरूरत बताते हुए इस दिशा में प्रभावी पहल की जरूरत बतायी।
       मुख्यमंत्री इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड मेट्रो रेल अर्बन इन्फ्रांस्ट्रक्चर एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (यूकेएमआरसी) को मेट्रो नियो के संचालन से सम्बन्धित कार्य योजना एवं डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये।
 इस अवसर पर सचिव वित्त श्री अमित नेगी, शहरी विकास श्री शैलेश बगोली, एमडी यूकेएमआरसी श्री जितेंद्र त्यागी, परियोजना निदेशक वी.के मिश्रा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here