सीएम त्रिवेंद्र ने विकास योजनाओं की लगाई झड़ी, देखिए कहां कहां क्या क्या होंगे काम
जीटी रिपोर्टर देहरादून
कार्मिकों के लिए बनेंगे आवासीय भवन
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के तहत संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ देहरादून में कार्यरत कार्मिकों के लिए कार्यालय परिसर में टाईप टू के आठ आवासीय भवनों के निर्माण को सीएम ने पेयजल निगम को कार्यदायी संस्था नामित करने पर सहमति दी है।
गढ़ी कैंट में ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक
सीएम ने सीएम घोषणा में गढ़ी कैंट क्षेत्र में ट्यूबवैल और ओवरहैड टैंक के निर्माण को 4.13 करोड़ की स्वीकृति दी। 1.65 करोड़ जारी करने पर भी सहमति दी है।
नैनीताल मे स्नो व्यू को मंजूरी
सीएम ने नैनीताल के नगर क्षेत्र में स्नो व्यू मे हिमालय दर्शन व्यू प्वाइंट पहुंच मार्ग, सेल्फी प्वाइंट व पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य को 18.97 लाख की मंजूरी दी। नैनीताल के राजकीय उद्यान रामगढ़ में जलापूर्ति को पाईप व टैंक निर्माण कार्य की कुल लागत 72.80 लाख के सापेक्ष सीएम ने पहले चरण में 29.16 लाख जारी करने की स्वीकृति दी है।
दिनेशपुर मे 10 कार्यों को मंजूरी
सीएम ने शहरी विकास विभाग के तहत नगर पंचायत दिनेशपुर मे 10 कार्यों को 1.24 करोड़ की मंजूरी दी। पूरा बजट जारी करने की भी मंजूरी दी है।