सीएम त्रिवेंद्र रावत ने साफ की एकेडमी पर स्थिति, कानूनी अड़चनें दूर होते ही शुरू होगा एनसीसी एकेडमी का काम, एनसीसी एकेडमी पौड़ी में ही स्वीकृत, कांग्रेस ने किया फ्रॉड
देहरादून।
पौड़ी में एनसीसी एकेडमी के खिलाफ चल रहे कांग्रेस के आंदोलन को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने स्थिति साफ की। कहा कि देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी की बात करना कांग्रेस का फ्राड है। क्योंकि न तो ऐसा कोई शासनादेश हुआ। न ही ग्राम सभा का कोई प्रस्ताव सरकार को मिला। बल्कि भाजपा सरकार आने के बाद नियमानुसार प्रक्रिया आगे बढ़ी। अभी काम शुरू होने में कुछ कानूनी अड़चने हैं। जो जल्द दूर होने जा रही है।
सीएम ने कहा कि पौड़ी में एनसीसी एकेडमी को लेकर वित्तीय स्वीकृति दी गई है। कानूनी अड़चन दूर होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने इस मसले में सिर्फ फ्राड किया है। अपनी सरकार रहते हुए न जमीन और न ही कागजों में कोई काम किया। अब जब काम होता नजर आ रहा है, तो राजनीति की जा रही है। बिना शासनादेश के कांग्रेस कैसे देवप्रयाग में एनसीसी एकेडमी बनाने जा रही थी, ये समझ से परे है। यही वजह है, जो काम होता देख कांग्रेस परेशान है। इसीलिए अब इस मसले पर राजनीति की जा रही है।