कर्मकार बोर्ड पर बोले सीएम त्रिवेंद्र रावत, बोर्ड के स्पेशल ऑडिट के बाद सामने आएगी असल तस्वीर
देहरादून।
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में उठे विवाद, बजट खर्च में हुई अनियमितता पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि बोर्ड का स्पेशल ऑडिट हो रहा है। स्पेशल ऑडिट के बाद पूरी असल तस्वीर सामने आ जाएगी।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बुधवार को सीएम आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऑडिट एक नियमित प्रक्रिया है। नियमित रूप से ऑडिट होना चाहिए था। अब स्पेशल ऑडिट हो रहा है। तो उसके बाद सभी चीजें सामने आ जाएंगे। कर्मकार कल्याण बोर्ड का स्पेशल तो दूर सामान्य ऑडिट तक 2017 से नहीं हुआ है। जबकि 2017 से पहले नियमित रूप से बोर्ड के हर खर्च का ऑडिट होता था। इसे बोर्ड के पटल पर भी रखा जाता था। नियमित रूप से बोर्ड बैठकें भी होती थी। 2017 से पहले न तो ऑडिट हुआ और न ही नियमित रूप से बोर्ड बैठकों का आयोजन।