स्थानीय शैली के भवनों पर सीएम त्रिवेंद्र का फोकस, सरकारी भवनों के निर्माण में पहाड़ी शैली को दिया जाएगा बढ़ावा, निजी भवनों के निर्माण में इस्तेमाल पर विशेष रियायत
देहरादून।
राज्य में स्थानीय शैली के भवनों के निर्माण को बढ़ावा देने को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने विशेष फोकस किए जाने के निर्देश दिए। साफ किया कि राज्य में सरकारी भवनों के निर्माण में तो पहाड़ी शैली के भवनों को बढ़ावा दिया ही जाएगा। साथ ही निजी भवनों में भी इस शैली को बढ़ावा देने को प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए भवन निर्माण मानकों में विशेष रियायत दी जा रही है।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हमें पहाड़ की अपनी भवन निर्माण शैली के संरक्षण की दिशा में गंभीरता से विचार करना होगा। सरकार इस दिशा में गंभीर है। विकास प्राधिकरणों के भवन निर्माण मानकों में भी ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे भवन निर्माण में स्थानीय पहाड़ी शैली को बढ़ावा मिले। फ्लोर एरिया रेशो के साथ ही एक्स्ट्रा फ्लोर की भी सुविधा दी जा रही है। सरकारी भवनों में इस व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रचार प्रसार कर आम लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि वे भी अपने भवनों में पहाड़ी स्थानीय शैली को बढ़ावा दें।