राज्य स्थापना दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन, सुरक्षित उत्तराखंड का दिया जाएगा संदेश, सीएम दिखाएंगे रैली को हरी झंडी, यूटीडीबी की वेबसाइट पर होगा निशुल्क पंजीकरण
देहरादून।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर ‘‘हील विद व्हील’’ साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। आठ नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह सीएम आवास से हरी झंडी दिखाएंगे। रैली सीएम आवास से जॉर्ज एवरेस्ट तक जाएगी। साइकिल रैली में भाग लेने को यूटीडीबी की वेबसाइट पर निशुल्क पंजीकरण करना होगा। पुरूष व महिला वर्ग में राइडर्स विजेताओं को पुरस्कार के रूप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय 10000, 7500 व 5000 रूपए जाएंगे।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि साइकिल रैली से पहले सभी साइकिल सवारों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। रैली के लिए फेस मास्क व हेलमेट अनिवार्य होगा। राइडर्स को अपना टूल किट, पंचर किट, एयर पंप, एक्स्ट्रा ट्यूब, पानी की बोतल, सैनिटाइजर स्वयं लाना होगा। राइडर्स को एक स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। राइडर्स को हाथ मिलाने, गले लगाने की मंजूरी नहीं होगी। यदि कोई भी प्रतिभागी खांसी-जुकाम या बुखार से पीड़ित है, तो उन्हें जल्दी सूचित करना होगा। उन्हें रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा कि इस रैली का मकसद ये संदेश देना है कि राज्य में पर्यटन पूरी तरह सुरक्षित है। साइकिल रैली में भाग लेने के लिए राइडर्स uhttps://uttarakhandtourism.gov.in/heal-with-wheels वेबसाईट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।