सीएम का नैनीताल भ्रमण तय, 18 और 19 फरवरी नैनीताल में विकास योजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी 

0
16

सीएम का नैनीताल भ्रमण तय, 18 और 19 फरवरी नैनीताल में विकास योजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

देहरादून।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिनांक 18 एवं 19 फरवरी, 2021 को नैनीताल जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री दिनांक 18 फरवरी को देहरादून से सांय 04 बजे प्रस्थान कर एफटीआई हैलीपैड, हल्द्वानी, नैनीताल सांय 05 बजे पहुचेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र एफटीआई सभागार में सांय 05ः05 कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे तथा सांय 06 बजे एफटीआई शताब्दी भवन कान्फ्रेंस हॉल में जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम काठगोदाम में करेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र दिनांक 19 फरवरी को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र प्रातः 11ः30 बजे मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति आवास, विज्ञान भवन, अतिथि गृह, बहुउद्देशीय भवन तथा कर्मचारी आवास का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 12ः35 बजे प्रेस वार्ता करने के पश्चात् अपराह्न 01ः15 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here