कांग्रेस ने की कर्मकार बोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच की मांग, राशन किट में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप

0
38

कांग्रेस ने की कर्मकार बोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच की मांग, राशन किट में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड घोटाले की कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की। कांग्रेस ने साइकिल, सिलाई मशीन, टूल किट समेत राशन किट आवंटन में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बोर्ड में व्यापक पैमाने पर घोटाले व गड़बड़ियां हुई हैं। श्रमिक कार्ड बनाने से लेकर मजदूर किट, साइकिल, सिलाई मशीनें , कर्मचारियों की भर्ती, कोरोना काल में राशन किट बनाने व उसके वितरण तक में कई सौ करोड़ रुपयों का घोटाला हुआ है। इन तमाम घोटालों का खुलासा केवल सीबीआई जांच से ही संभव है।
कहा कि बोर्ड अपात्र लोगों के मजदूरी कार्ड बना रहा है। फर्जी कार्ड के जरिए अपात्र लोगों को मजदूर किट, साइकिल और अन्य सामान बांटा जा रहा है। कोरोना महामारी में पीएम नरेन्द्र मोदी से आपदा में अवसर ढूंढने का ज्ञान लेते हुए राशन किट में ही गड़बड़ी कर दी गई। साड़े चार सौ रुपये के सामान वाली किट को 950 रुपये में तैयार किया गया। इसे अपने ही समर्थकों में बांट दिया गया। बोर्ड दफ्तर के किराऐ में भी भारी गोलमाल हो रहा है। ये भ्रष्टाचार जब जनता के सामने आ गया है, तो सरकार जांच का ढोंग कर रही है। यदि सरकार वास्वत में गंभीर है, तो पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here