कांग्रेस भी आई उपनल कर्मचारियों के समर्थन में, मुख्य सचिव से मिल कर बहाली को बनाया दबाव, कोविड के दौरान सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को निकालने पर जताया विरोध
देहरादून।
उपनल कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस पूरी तरह सामने आ गई है। कांग्रेस ने उपनल कर्मचारियों को हटाए जाने पर विरोध जताया। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मिल कर हटाए गए कर्मचारियों को बहाल किए जाने की मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के दौरान आउटसोर्स पर काम कर रहे, उपनल और पीआरडी के कर्मचारियों ने बेहतरीन काम किया। राजकीय दून मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय देहरादून सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थानों में कार्यरत स्टाफ नस, लैब टैक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, ओटी टैक्नीशियन, ईसीजी टैक्नीशियन, कम्प्यूटर आपरेटर, वाहन चालक, वार्ड अटैन्डेंट, वार्ड स्वीपर के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के मामले को निकाल दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सभी प्रशिक्षित कर्मचारी कोरोना महामारी के दौरान बिना अपनी तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य की परवाह किये निरंतर अपनी सेवायें देते रहे हैं। इन्हें अपने पदों के अनुरूप अनुभव प्राप्त हैं। राज्य सरकार आउट सोर्स कर्मचारियों को बनाये रखने को पूर्व में निर्णय लिया। बावजूद इसके उलट इन कर्मचारियों को हटाया जाना किसी भी सूरत में तर्क संगत नहीं है। ये सभी कर्मचारी गरीब परिवारों से जुड़े हैं। इनके सेवा से हटाये जाने से उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
कहा कि राज्य में पहले से बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। अब इन कर्मचारियों को रोजगार से हटा कर बेरोजगारी में और इजाफा किया जा रहा है। जो कि गलत है। उन्होंने सभी कर्मचारियों की नियुक्ति को बनाए रखने की मांग की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश सचिव सीताराम नौटियाल, गिरीश पुनेड़ा, नवीन सिंह पयाल आदि शामिल रहे।