कुट्टू के आटे से बीमार होने पर कांग्रेस हुई हमलावर, प्रदेश सचिव बोले, चेताने पर भी नही जागी प्रदेश सरकार
देहरादून।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कुट्टू के आटा खाने से सौ लोगों के बीमार होने पर चिंता व्यक्त की और इससे प्रदेश सरकार का नकारापन साबित होता है ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है जिसको सदन में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,विक्रम नेगी, ममता राकेश एवम अन्य विधायकों ने सदन में उठाया था जिस पर खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने भरोसा दिया था और आश्वस्त किया था ।इसके बाद भी घटना घट गई । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही है । महेश जोशी ने इसकी उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ।