बागियों को लेकर कांग्रेस में सिर फुटव्वल जारी, हरीश रावत ने फिर कसा तंज, पैरवी करने वालों से पूछा सवाल, क्या बागियों ने कांग्रेस में वापसी को लगाई है अर्जी, बार बार क्यों लिया जा रहा है हाईकमान का नाम 

0
71

बागियों को लेकर कांग्रेस में सिर फुटव्वल जारी, हरीश रावत ने फिर कसा तंज, पैरवी करने वालों से पूछा सवाल, क्या बागियों ने कांग्रेस में वापसी को लगाई है अर्जी, बार बार क्यों लिया जा रहा है हाईकमान का नाम

देहरादून।

बागियों की कांग्रेस में वापसी कब होगी, वापसी होगी भी या नहीं, लेकिन उससे पहले ही सिर फुटव्वल जैसे हालात जरूर पैदा हो गए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत किसी भी सूरत में बागियों की वापसी को तैयार नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बार बार बागियों की वापसी का फैसला हाईकमान पर छोड़ने के बयानों पर पूर्व सीएम ने फिर पर सोशल मीडिया पर तंज कसा।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि दलबदलूओं की वापसी को लेकर बार बार पार्टी हाईकमान के आदेश का उल्लेख किया जा रहा है। अच्छी बात है कि सभी लोग पार्टी हाईकमान के निर्णय का स्वागत करेंगे। मगर असल सवाल ये है कि क्या दल बदलूओं ने कांग्रेस में वापसी को लेकर अर्जी लगाई है। ऐसी कोई भी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। फिर ऐसे में इस प्रसंग में बार बार हाईकमान के नाम का क्यों उल्लेख किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने योजनाबद्ध तरीके से असम, दिल्ली, अरुणांचल, गोवा, मणिपुर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के साथ ही गुजरात में भी दल-बदल कराया है। ऐसा कर लोकतंत्र को कलंकित किया गया है। मेरे विचार में दल बदलू इतने मासूम नहीं हैं, जितना उन्हें मासूम अर्थात रूठे हुए लोग बताया जा रहा है। लोकतंत्र के खिलाफ, भाजपा के षड्यंत्र के इन हिस्सेदारों के खिलाफ कांग्रेसजन लड़े हैं और हमेशा लड़ते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here